हरदोई: संदिग्ध अवस्था में मिला ऑटो चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया पुल के पास संदिग्ध अवस्था में एक टेंपो पलट गया। घायल अवस्था में टेंपो चालक को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बासित नगर का रहने वाला विनय पुत्र रामनरेश टेंपो चलाकर अपनी आजीविका चलाता था।  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मृतक के पिता रामनरेश के अनुसार एक सिपाही द्वारा उसे फोन किया गया था कि उसके बेटे का टेंपो पलट गया है। जब वह पिपरिया पुल के पास पहुंचा तो बेहोशी की हालत में उसका पुत्र घायल पड़ा हुआ था। मंगलवार की रात विनय को परिजनों द्वारा सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया।

बुधवार की सुबह 8:00 बजे डॉक्टर अनुज पाल ने बताया कि ऑटो चालक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था। पुलिस को सूचना दे दी गई। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- हरदोई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डीजल चोरी के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 345 लीटर डीजल बरामद

संबंधित समाचार