Lucknow: सरकारी अस्पतालों में भेजी गई खराब कैल्शियम टैबलेट, रैपर से निकालते ही हो रहीं टूट कर चूर 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के सरकारी अस्पतालों में ड्रग कॉरपोरेशन से कैल्शियम की दवा आपूर्ति हुई है। दवा में नमी की शिकायत आ रही है। दवा का रैपर खोलते ही वह टूटकर चूरा ही रही है। कई मरीजों ने इसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मरीजों ने दवा का असर भी कम होने का आरोप लगाया है। अफसरों का कहना है दवा की जांच कराई जाएगी। सभी दवा में यह शिकायत होगी तो उसे वापस कराया जाएगा। इसके पहले ब्लडप्रेशर की दवा में भी ऐसी शिकायत हुई थी। जिसे अभी तक वापस नहीं कराया जा सका।

ड्रग कॉर्पोरेशन से सरकारी अस्पतालों में कैल्शियम साइट्रेट की आपूर्ति हुई है। जिसका बैच नंबर सीएचटी 4362 है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को इस दवा का वितरण किया जा रहा है। आरोप है दवा का रैपर खोलते ही वह टूटकर चूरा हो रही है। इसको लेकर कई मरीजों ने दवा काउंटरों पर शिकायत दर्ज कराई है। बलरामपुर अस्पताल के कार्यवाहक निदेशक डॉ.संजय तेवतिया का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी। दवाओं में नमी की पुष्टि होने पर दवा की वापसी कराई जाएगी।

नमी लगने से बेअसर हो जाती दवाएं

विशेषज्ञों का कहना है दवाएं नम होने से उसकी गुणवत्ता पर सबसे अधिक असर पड़ता है। मरीज के दवाएं खाने बाद वह बेअसर रहेगी। ऐसे में दवाओं को एक नियमित तापमान व नमी से बचाना बेहद जरूरी होता है।

यह भी पढ़ेः Lucknow: सर्वोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन, 25 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

संबंधित समाचार