शाहजहांपुर: पकड़े गए चोरों को रिमांड पर लेगी पुलिस, पूछताछ में उगलवाएगी सच
शाहजहांपुर, अमृत विचार: बरेली में पकड़े गए दो चोरों को पूछताछ के लिए रोजा पुलिस रिमांड पर लेगी। पकड़े गए चोरों के कब्जे से बरेली पुलिस ने यहां शादी समारोह में चोरी हुए जेवर बरामद किए थे।
रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बरेली पुलिस ने प्रदीप कुमार निवासी कढिया थाना बोडा जिला राजगढ़ व अमित तिवारी निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छावड़ा जिला बारा राजस्थान को पांच दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। बरेली पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से रोजा थाना क्षेत्र में एक मैरिज लान से पर्स समेत चोरी गए जेवर बरामद किए थे। दोनों अभियुक्त बरेली जेल में बंद है।
मुरादाबाद जिले के मझौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला 13 बी सेक्टर निवासी अनुज शर्मा की पत्नी का जेवर पर्स समेत शादी में 21 फरवरी को चोरी हो गए थे। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के लिए दोनों चोरों को रिमांड पर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 3122 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित, यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्ति के करीब
