बदायूं: मतदाता सूची में गलत नाम हटाने के लिए बैठक, एसडीएम ने दिए नई सूची तैयार करने के निर्देश
बिल्सी, अमृत विचार: एसडीएम रिपुदमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र बिल्सी के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राजकीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट निर्वाचक नामावली के संबंध में बैठक की गई। एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदान केन्द्र मतदेय स्थल आदि के सम्बन्ध में प्रतिनिधिगणों से सुझाव आदि पर विचार किया।
प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट की तैनाती करने और सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा, ताकि सूची समस्त बीएलओ को उपलब्ध कराकर पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं के सत्यापन संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करते हुए त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने में सहयोग मिल सके। भाजपा नेता विवेक राठी ने सुझाव दिया कि मतदाता सूची में डबल नामों को काटा जाएं।
पूर्व सभासद मनोज तोमर ने सुझाव दिया कि मतगणना के समय एजेंट को फार्म 17 सी उपलब्ध कराया जाएं और मतदाता सूची से जिन मतदाताओं के नाम विलोपित किए जा रहे है उनके सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराई जाएं। सपा नेता कवीन्द्र सक्सेना ने सुझाव दिया कि मतदाता सूची में गलत नामों को हटाया जाएं। इससे मतदाता सूची शुद्ध हो सकें।
बैठक में उपस्थित किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। इस मौके पर तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, विवेक राठी, सत्यवीर, मनोज तोमर, कवीन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बदायूं: 16.11 करोड़ की लागत से बनेगा सोत नदी पर नया पुल, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
