कानपुर में साइबर ठगों के जाल में फंसकर बीटेक छात्र के आत्महत्या का मामला; इटावा का संदिग्ध गिरफ्तार

कानपुर में साइबर ठगों के जाल में फंसकर बीटेक छात्र के आत्महत्या का मामला; इटावा का संदिग्ध गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में साइबर ठगों के जाल में फंसकर जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी के बीटेक छात्र पुत्र की मौत की घटना के बाद पुलिस को एक सफलता मिल ही गई। काकादेव थाना पुलिस ने इटावा के उस युवक को दबोच लिया, जिसकी आईडी से ही जारी सिमकार्ड से साइबर ठग छात्र को ब्लैकमेल करता था। पुलिस इटावा के युवक से पूछताछ कर उसकी आईडी पर जारी नंबर चलाने वाले को पकड़ने के लिए एक टीम मंगलवार को नोएडा के निकली है।

विजय नगर निवासी 19 वर्षीय बीटेक छात्र तनय ने कई बार में मान्या शर्मा नाम की युवती को यूपीआई से 45 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। मान्या लगातार उसे टास्क पूरा करने के बहाने उससे और रुपयों की मांग कर धमका रही थी, जिससे डरकर छात्र ने जान दे दी। पुलिस ने छात्र और मान्या के नंबर की सीडीआर निकलवाई। मान्या जिस नंबर से तनय से बात व चैट करती थी। वह नंबर इटावा के एक युवक की आईडी पर जारी था। कई बार के प्रयास के बाद मंगलवार को वह काकादेव थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

पुलिस पूछताछ में युवक से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। उसने नोएडा में ठग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम नोएडा के लिए निकल गई। मामले में एक युवक से पूछताछ की जा रही है, जबकि पुलिस की एक टीम नोएडा भी गई है। जल्द ही साइबर ठगों के गिरोह का भी पर्दाफाश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा बैराज में तेज रफ्तार पिकअप पलटी: हादसे में दो महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, 26 घायल, रायबरेली जा रहे थे...

ताजा समाचार

यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील... 
कानपुर में हाईस्कूल टॉपर स्वर्णिम कुशवाहा के घर पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय: बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की