गृहकर न देने पर वानिकी प्रशिक्षण संस्थान सील: कानपुर के किदवई नगर और बर्रा में पेट्रोल पंप भी सील, ग्रीनपार्क को चेतावनी...

बकाए पर ग्रीनपार्क के गेट सीज करने की चेतावनी

गृहकर न देने पर वानिकी प्रशिक्षण संस्थान सील: कानपुर के किदवई नगर और बर्रा में पेट्रोल पंप भी सील, ग्रीनपार्क को चेतावनी...

कानपुर, अमृत विचार। 18 लाख रुपये गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (एफटीआई) को सील कर दिया। जोन-3 की टीम ने कार्रवाई की। इसके अलावा राजस्व टीम ने किदवई नगर और बर्रा स्थित पेट्रोल पंप को भी सील किया। 

जोनल अधिकारी-3 चंद्र प्रकाश ने बताया कि किदवई नगर स्थित पेट्रोल पंप पर 21 लाख और 16 लाख रुपये गृहकर बकाया है। नगर निगम जोनल अधिकारी-6 रवि शंकर यादव ने बताया कि आवास विकास पर 16 लाख रुपये बकाया था। कई नोटिस के बाद भी आवास विकास ने गृहकर नहीं जमा किया।

इस पर आवास विकास के खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। आवास विकास के अकाउंटेंट ने 16 लाख रुपये जमा कर अकाउंट खुलवाया।
दूसरी ओर नगर निगम ने केडीए को 17 करोड़ रुपये, पीडब्ल्यूडी को 52 लाख का नोटिस दिया है। नगर निगम अफसरों ने बताया कि केडीए का जोन 4 का अकेले गृहकर 11 करोड़ बाकी है। इसके साथ ही ग्रीनपार्क को 16 तारीख तक बकाया गृहकर जमा करने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद ग्रीनपार्क के सभी गेट सीज कर दिये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- अनुशासन में कम नंबर वाले छात्रों पर कार्यवाही; Kanpur के HBTU में नए सत्र से नियम होगा लागू  

ताजा समाचार

Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण
राजस्थान: बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन, जानें सफाई में क्या कहा...
तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया...