गृहकर न देने पर वानिकी प्रशिक्षण संस्थान सील: कानपुर के किदवई नगर और बर्रा में पेट्रोल पंप भी सील, ग्रीनपार्क को चेतावनी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बकाए पर ग्रीनपार्क के गेट सीज करने की चेतावनी

कानपुर, अमृत विचार। 18 लाख रुपये गृहकर जमा न करने पर नगर निगम ने किदवई नगर स्थित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान (एफटीआई) को सील कर दिया। जोन-3 की टीम ने कार्रवाई की। इसके अलावा राजस्व टीम ने किदवई नगर और बर्रा स्थित पेट्रोल पंप को भी सील किया। 

जोनल अधिकारी-3 चंद्र प्रकाश ने बताया कि किदवई नगर स्थित पेट्रोल पंप पर 21 लाख और 16 लाख रुपये गृहकर बकाया है। नगर निगम जोनल अधिकारी-6 रवि शंकर यादव ने बताया कि आवास विकास पर 16 लाख रुपये बकाया था। कई नोटिस के बाद भी आवास विकास ने गृहकर नहीं जमा किया।

इस पर आवास विकास के खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। आवास विकास के अकाउंटेंट ने 16 लाख रुपये जमा कर अकाउंट खुलवाया।
दूसरी ओर नगर निगम ने केडीए को 17 करोड़ रुपये, पीडब्ल्यूडी को 52 लाख का नोटिस दिया है। नगर निगम अफसरों ने बताया कि केडीए का जोन 4 का अकेले गृहकर 11 करोड़ बाकी है। इसके साथ ही ग्रीनपार्क को 16 तारीख तक बकाया गृहकर जमा करने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद ग्रीनपार्क के सभी गेट सीज कर दिये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- अनुशासन में कम नंबर वाले छात्रों पर कार्यवाही; Kanpur के HBTU में नए सत्र से नियम होगा लागू  

संबंधित समाचार