लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/मैगलगंज, अमृत विचार: मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर-चुरईपुरवा मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विद्याप्रकाश (28) पुत्र परवन निवासी मुलापुरवा के रूप में हुई है।

मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बस में छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर मां-बेटी को जड़े थप्पड़

संबंधित समाचार