कानपुर के जूही में सीवर समस्या का निदान, आधी रात मेट्रो ने डाली लाइन; आधा दर्जन मोहल्ले के लोग थे परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पार्षद की चेतावनी के बाद मट्रो ने किया कार्य, लेबलिंग की गई

कानपुर, अमृत विचार। जूही बंबुरहिया में पिछले डेढ़ वर्ष से चली आ रही सीवरभराव समस्या का बुधवार तड़के निदान हो गया। पार्षद शालू कनौजिया की चेतावनी के बाद मेट्रो, जलकल ने मिलकर सीवर लाइन को लेबल में कर दिया। जिससे जूही बंबुरहिया के एक दर्जन बस्तियों में भरा पानी निकलने लगा। तीन फीट उंची सीवर लाइन डालने की वजह से सीवर बैकफ्लो हो रहा था। तुलाराम का हाता, धोबी तालाब, सादिक अली का हाता सागर बाबू का हाता समेत एक दर्जन हाते के 7 हजार जनता परेशान थी।  

पार्षद ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा यूटिलिटी डायवर्जन के नाम पर गहरी और बड़ी सीवर लाइन समाप्त कर ओवरफ्लो सीवर लाइन डाल दी थी। इसके बाद से लगातार जूही बम्बुरहिया में घरों के अंदर तक सीवर भरा रहता है। पार्षद शालू ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने के बाद मेट्रो ने अपनी गलती मानते हुए सीवर लाइन डलवाने को आश्वासन दिया था। किंतु कछुआ की चाल से चल रहे कार्य  की वजह से सीवर समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा था। 

उन्होंने बताया कि अर्ध समाधि के बाद जलकल और मेट्रो ने आश्वासन दिया था कि 48 घंटे के अंदर सीवर समस्या से निराकरण नहीं मिलता है तो वह अपने क्षेत्र की जनता के साथ सरकार की छवि खराब करने वाले मेट्रो के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए कानपुर से लखनऊ तक पदयात्रा करेंगी।

इसके बाद हरकत में आए मेट्रो कॉरपोरेशन ने मंगलवार और बुधवार पूरी रात पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने खड़े होकर मेट्रो के अधिकारियों के साथ कार्य कराया। पार्षद ने बताया कि समस्या का अब पूरी तरह निस्तारण हो गया है। एक दर्जन मोहल्लों से सीवर समस्या खत्म हो गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में 697 छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी; समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक को नोटिस, इनका वेतन रोका...

संबंधित समाचार