Ayodhya News: धार्मिक अनुष्ठान में खलल, तोड़फोड़

Ayodhya News: धार्मिक अनुष्ठान में खलल, तोड़फोड़

Ayodhya, Amrit Vichaar:  पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोकलपुर मजरे बाबा का पुरवा गांव में बुधवार दोपहर बाद संतराम ज्ञान योग आश्रम पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में खलल डालने सहित तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि बगल गांव के एक पूर्व प्रधान के साथ आए दर्जनों लोगों ने साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक कार्यक्रम को ठप करा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस सहित पीएसी बल तैनात कर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू करा दिया गया है।

पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से मोकलपुर मजरे बाबा का पुरवा स्थित संतराम ज्ञान योग आश्रम के महंत धर्मेंद्र दास शास्त्री ने कहा है कि उनके धर्मस्थल पर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा है। जिसका भंडारा बुधवार को होना था। जिसके समापन के लिए दर्जनों संत, धर्माचार्य धार्मिक अनुष्ठान में लिप्त थे। इस दौरान सिड़िहिर नरसिंहपुर के पूर्व प्रधान मनोज यादव अपने 30-40 साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आए और साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली गलौज किया।

इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने तोड़फोड़ भी शुरू की व पंडाल को गिरा दिया। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम शुरू करा दिया गया है। उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पूराकलंदर थाने के तीन सब इंस्पेक्टरों सहित दर्जन भर से अधिक सिपाहियों के साथ पीएसी बल तैनात कर दिया गया हैं। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : पहली पत्नी को जहर दिया गर्भस्थ शिशु की मौत, दूसरी शादी रचाई तो अखरने लगी पहली बीवी

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी