Barabanki News : पहली पत्नी को जहर दिया गर्भस्थ शिशु की मौत, दूसरी शादी रचाई तो अखरने लगी पहली बीवी

Barabanki News :  पहली पत्नी को जहर दिया गर्भस्थ शिशु की मौत, दूसरी शादी रचाई तो अखरने लगी पहली बीवी

Barabanki: Amrit Vichaar : कोतवाली नगर क्षेत्र में एक हैरत में डाल देने वाली घटना हुई। एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। आरोप यह कि पति ने दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे जहरीली दवा खिला दी, जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर, आलापुर वार्ड संख्या 15 निवासी मुन्ना ने बताया कि उसने अपनी बेटी अफसाना की शादी करीब 13 साल पहले मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली निवासी इस्लाम पुत्र शफी अहमद से की थी। शादी के बाद से ही इस्लाम और उसकी माँ रईसन अफसाना को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। अफसाना ने इस मामले में पहले भी गुजारा भत्ता का मुकदमा दर्ज कराया था। जनवरी 2023 में इस्लाम ने रेशमा नाम की महिला से गुपचुप दूसरी शादी कर ली। अफसाना ने विरोध किया, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद वह इस्लाम के साथ रहने लगी। 5 मार्च को इस्लाम ने अफसाना के पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाना है।

परिजनों को मोहल्ले वालों ने बताया कि इस्लाम, उसकी माँ रईसन और दूसरी पत्नी रेशमा मिलकर अफसाना को लगातार मारते-पीटते थे। अफसाना ने अपने परिजनों को बताया कि इस्लाम ने उसे दवा के नाम पर जहर खिला दिया ताकि उसकी राह आसान हो जाए। 8 मार्च को इस्लाम अफसाना को गंभीर हालत में उसके मायके छोड़कर चला गया। परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि जहरीली दवा के सेवन से महिला के शरीर में खून की मात्रा बहुत कम है और तीन माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले, किसानों की आय हुई दोगुनी, 52 हजार मीट्रिक टन हुई फसलों की खरीदारी