कानपुर में करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, ग्रामीणों ने कराया अंतिम संस्कार
कानपुर, अमृत विचार। ककवन कस्बे में बुधवार की सुबह पानी टंकी वाले मोहल्ले में सुबह-सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर करंट की चपेट में आकर मर गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर रेंजर विजय श्रीवास्तव द्वारा वन विभाग की टीम भेजकर मोर का पोस्टमार्टम कराया गया। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज पटेल द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद वन विभाग को मोर सौंपा गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार कराया।
यह भी पढ़ें- Kanpur में इंटरमीडिएट की परीक्षा में पकड़ी गई सॉल्वर: बहन के स्थान पर दे रही थी परीक्षा
