लखनऊ: होली के बाद दो पीपीएस अफसरों का खुलेगा लिफाफा, जांच में दोषमुक्त पाए गए दोनों अधिकारी
लखनऊ, अमृत विचार। प्रान्तीय पुलिस संवर्ग (पीपीएस) के 2 पुलिस अफसरों की जांच पूरी हो गई है। जांच में दोनों अधिकारी दोषमुक्त पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार गोरखपुर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के खिलाफ एक मामले में जांच चल रही थी, जिसके कारण पिछले दिनों हुई विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में उनके प्रोन्नति का लिफाफा बंद किया गया था। संजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) से जांच हो रही थी।
इसी तरह बाराबंकी जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह के विरुद्ध गंभीर मामले में जांच हो रही थी। बताया जाता है कि मेरठ में तैनाती के दौरान हुई एक घटना को लेकर अखिलेश के खिलाफ जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान से की जा रही थी, जांच में अखिलेश नारायण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है। दोनों अधिकारियों को दोषमुक्त पाए जाने पर अब उनके प्रमोशन का रास्ता खुल गया है। होली के बाद दोनों अधिकारियों के प्रमोशन होने की प्रबल संभावना है।
