बरेली में ताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका!

बरेली में ताबड़तोड़ चली गोलियां, चाचा-भतीजे की मौत से दहला इलाका!

बरेली, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रमजान के दौरान एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह बाइक सवार चाचा-भतीजे की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया।

अंधाधुंध फायरिंग से मौके पर ही मौत
मृतकों की पहचान दौलत खां (50) और उनके भतीजे रहीस खां (32) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों गुरुवार सुबह बाइक से खेत पर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि फायरिंग काफी नजदीक से की गई थी।

पुरानी रंजिश का मामला, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दौलत खां खुद भी एक दोहरे हत्याकांड का आरोपी था और बीते साल ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। 2019 में हुए एक हत्याकांड को लेकर उसके परिवार की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। पुलिस को शक है कि यह हत्या उसी विवाद का नतीजा हो सकती है।

बरेली एसएसपी के अनुसार, शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

इलाके में बढ़ाई गई गश्त, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है। संदिग्धों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: सभी बिजली कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, होलिका दहन स्थलों पर तैनात करने का आदेश

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री