जिला बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर होगा रोचक मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

 नैनीताल, अमृत विचार: जिला बार संघ नैनीताल के चुनावी रण में अध्यक्ष पद पर कुल चार प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि नामांकन व प्रपत्रों की जांच का बुधवार को अंतिम दिन था, जांच के बाद सभी पदों पर किये गए नामांकन सही पाए गए। अध्यक्ष पद में चार उम्मीदवार अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, भगवत प्रसाद, मंजू कोटलिया के नामांकन सही पाए गए।

उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान व अब्दुल समीर। सचिव पद पर दीपक रूवाली व अनिल बिष्ट। उपसचिव पद पर दीपक पांडेय जमीर अहमद। कार्यकारणी सदस्यों मे प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार व गौरव का नामांकन सही पाया गया। 17 मार्च को आम सभा के आयोजन के बाद 18 मार्च को टेंडर वोट व 19 मार्च को मतदान होगा 19 मार्च की शाम ही चुनावी परिणामों की घोषणा की जाएगी।

 

    

संबंधित समाचार