Kanpur: केफसीएल पर बिजली का 150 करोड़ रुपये बकाया, वसूलने गई केस्को टीम मोहलत देकर लौटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बंदी के साये से गुजर रहे पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फर्टिलाइजर कारखाने केफसीएल पर बिजली का बकाया 150 करोड़ रुपये वसूलने गयी केस्को टीम को 10 दिन की मोहलत देकर लौटना पड़ा। केस्को सूत्रों के अनुसार कारखाने की स्थिति देखते हुए यह मौखिक मोहलत दी गयी। यह भी कहा गया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का फोन आया था। 

केफसीएल फैक्ट्री जेपी एसोसिएट लिमिटेड की है, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (इलाहाबाद) ने दीवालिया घोषित कर दिया है। इसकी एसेट्स खरीद में एक कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। कुछ समय पहले गेल को गैस का भुगतान न कर पाने के बाद कारखाने में तालाबंदी करनी पड़ गई थी। बाद में कारखाना चालू कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- बड़े काम की किडनी: अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से निकालती बाहर, किन वजहों से किडनी होती खराब... यहां जानें

 

संबंधित समाचार