कानपुर में DM व उनकी पत्नी ने दिव्यांग बच्चों संग खेली होली...कपड़े व उपहार भी दिये; गीतों पर जमकर थिरके बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। स्पास्टिक केंद्र में दिव्यांग बच्चों ने गुरुवार को बृज की होली की तर्ज पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों संग होली खेलने पहुंचे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पत्नी रश्मि सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उपहार के तौर पर होली के कपड़े व पिचकारी भेंट की। 

स्पास्टिक केंद्र में जूनियर कक्षा के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने वाद्य यंत्र बजाकर मन मोहा। बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी… की धुन बजाकर समा बांधा। पार्थ बेहतरीन तबला वादक भी हैं, जो दिव्यांग होते विलक्षण प्रतिभा से भरे हैं। वहीं संस्था के सीनियर दिव्यांग छात्रों ने बृज की होली पर नृत्य प्रस्तुत किया। 

Kanpur DM Holi 22

प्री स्कूल के बच्चों ने राधा-कृष्ण और उनके भक्तों के बीच के प्रेम को नृत्य में दिखाने का अद्भुत प्रयास किया। बच्चों ने होली खेले रघुवीरा अवध में… गीत पर जमकर थिरके। तरुण में होली आई रे रंग बिरंगी होली आई रे पर नृत्य कर दर्शकों को आनंदित किया। आखिर में बच्चों ने मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास की अनोखाी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समापन किया। 

Kanpur DM Holi 22 323

जिलाधिकारी व उनकी पत्नी रश्मि सिंह ने बच्चों को होली के कपड़े, रंग व पिचकारी भेंट किया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे, जिन्हें हम स्पेशल चिल्ड्रन भी कहते हैं, इन सभी बच्चों में अलग-अलग स्पेशल प्रतिभाएं छिपी है। सामान्य बच्चों से अधिक प्रतिभावान हैं। इन बच्चों की आंखों में आशाएं, चैलेंज और अवसर के साथ जश्न भी है। इसके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने संस्था की निदेशक मीरा नोरोन्हा की सराहना की और बेहतर कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें- बड़े काम की किडनी: अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से निकालती बाहर, किन वजहों से किडनी होती खराब... यहां जानें

संबंधित समाचार