Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। होलिका दहन और मस्जिदों में तरावीह का कार्यक्रम एक साथ होने से जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी है। त्योहार पर किसी तरह की खलल न पड़े, इसके लिए 4 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। कोतवाली, आई ट्रिपल सी नगर निगम, रावतपुर और बाबूपुरवा में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम और एडीएम सिटी को नोडल अधिकारी बनाया है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से त्योहार की गतिविधियों पर विधिवत निगरानी की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने कंट्रोल रूम में रहेंगे। जलकल, स्वास्थ्य, केस्को, आबकारी, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। रावतपुर रामलला मंदिर से जुलूस के साथ अन्य शोभा यात्रा निकलती है। माहे रमजान भी है। जिससे विशेष सतर्कता रहेगी। 250 मस्जिद ऐसी हैं, जहां तरावीह पढ़ी जाएगी। 100 मस्जिदों के पास होलिका दहन होगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: होली पर ट्रैक सुरक्षा को लेकर RPF व GRP अलर्ट, रेलवे लाइनों के किनारे ट्रैक मित्रों के साथ मिलकर की जाएगी निगरानी

 

संबंधित समाचार