मुरादाबाद: होली का त्योहार और जुमा की नमाज शांति के साथ अदा  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार को जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। इसके लिए प्रशासन और धर्मगुरुओं ने मिलकर खाका तैयार किया था। शांति समिति की बैठकों और लोगों से संवाद कर आपसी सहमति से महानगर की मस्जिदों में नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजकर 30 मिनट किया गया, जिससे होली के पर्व पर रंग की छींटें धर्म विशेष के लोगों पर न आएं।

शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले महानगर की जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि जामा मस्जिद के बाहर खुद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। नमाज को लेकर मुरादाबाद पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क था। महानगर की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा होने के साथ ही जामा मस्जिद में भी नमाज अदा की गई। यहां सैकड़ों की तादाद में पहुंचे अकीदतमंदों ने मुल्क और कौम की तरीके के लिए दुआ की।

संबंधित समाचार