Jalaun में पशु चिकित्सा अधिकारी की सड़क हादसे में मौत: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, परिजनों में कोहराम
जालौन, अमृत विचार। झाँसी-कानपुर हाइवे पर स्थित आटा टोल के पास शुक्रवार की दोपहर में उकासा भदरेखी मार्ग के मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार का हेलमेट भी टूट गया और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई प्रारंभ की।
ग्राम चंडौत जनपद हमीरपुर निवासी 54 वर्षीय राम सिंह जनपद महोबा के ग्राम अजनर में पशु चिकित्सा अधिकारी है। होली की छुट्टी में वह अपने घर उरई आए। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर में अपनी बाइक से अपने गाँव चंडौत जा रहा था। जैसे ही वह आटा टोल के पास उकासा भदरेखी मार्ग के मोड़ पर पहुंचा तभी पीछे से तेज गति में आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर उछलकर कर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
टक्कर मारने वाला आरोपी डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आटा एसओ अजय कुमार सिंह ने कागजी कार्यवाई की और उसके जेब मे मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान हुई और उसके परिजनों को सूचना दी। जैसे ही उसकी मौत के बारे में उसकी पत्नी विजेवती और पुत्रगण जय और जीत को पता लगा तो सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सहकर्मी महेश राजपूत ने बताया कि वह सुबह अपने गाँव चंडौत अपने पिता वृंदावन और अपनी माँ से होली के त्योहार के समय मिलने के लिए जा रहा था। एसओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
