शाहजहांपुर: बाइकों की टक्कर में दंपति की मौत, दो बेटे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

महिला अपने मायके पिता की गमी में जा रही थी, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सिउरा मार्ग पर दियूनी गांव के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार दंपति व उसके दो बेटे घायल हो गए। घायल दंपति व उनको बेटों को मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टर ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार वाले दोनों बेटो को फर्रुखाबाद के अस्पताल ले गए। महिला अपने पिता की गमी में मायके पति के साथ आ रही थी।

बदायूं जिले के थाना हजरतगंज निवासी गांव दून्दी नगला निवासी 35 वर्षीय धीरेंद्र कुमार की ससुराल कटरा के गांव भमौरी में थी। उसके ससुर मूंगा लाल का निधन हो गया था। उसके ससुराल में गमी की होली थी। वह अपनी पत्नी 30 वर्षीय वीरेशा और दो बेटे 7 वर्षीय विजय एवं 5 वर्षीय अंकुश को बाइक पर लेकर शुक्रवार दस बजे बाइक से बदायूं से कटरा जा रहा था। सिउरा रोड पर दियूनी गांव के सामने उनकी दूसरी बाइक से उनकी बाइक टकरा गयी, जिससे धीरेंद्र, उनकी पत्नी वीरेशा व दोनों पुत्र विजय व अंकुश घायल हो गए। कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों सीएचसी पर भेज दिया। इधर धीरेंद्र के ससुराल वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने वीरेशा और उसके पति धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार दोनों घायल बेटे को फर्रुखाबाद अस्पताल में ले गए। कटरा पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी बाइक पर सवार कटरा के गांव रेहरा के दीपक व लड़ैते के मामूली चोट आयी है। मृतक के ससुराल वालों का आरोप है कि दीपक ने अपने मिलने वालों को फोन करके बुला लिया था। आरोप है कि उन लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सुरक्षा घेरे में निकले लाट साहब, जूतों-चप्पलों से हुआ स्वागत

संबंधित समाचार