रामपुर : मिलक में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

मिलक, अमृत विचार। मिलक में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर  पहुंच गई। बाद में परिजन भी आ गए और परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

शुक्रवार रात 1 बजे क्योरार गांव के पास बरेली से रामपुर जाने वाली रेलवे की पटरियों को पार करके एक 52 वर्षीय अधेड़ गुजर रहा था।  इस बीच वह  सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जब तक मालगाड़ी रुकी तब तक अधेड़ उसकी चपेट में आने से मर चुका था। मालगाड़ी के ड्राइवर ने हादसे की सूचना  रेलवे स्टेशन को दी। इसी दौरान कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी चेतराम ने अपने 52 वर्षीय पिता मुकुट कोरी के रूप में की। परिजन शव को अपने साथ ले गए। इस दौरान मालगाड़ी लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। इसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट आई। मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मानसिक विक्षिप्त थे। कई वर्ष से उनका इलाज चल रहा था।

शुक्रवार रात वह प्रतिदिन की भांति चारपाई पर सो रहे थे लेकिन रात्रि को वह घर से निकल गए। वह अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ उनकी खोजबीन कर रहा था। इसी दौरान उसने मालगाड़ी को खड़ा हुआ देखा। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि मालगाड़ी की चपेट में आने से पिता की मृत्यु हो गई है। पिता का शरीर मालगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराने का निर्णय लिया। मिलक रेलवे स्टेशन मास्टर आशीष गंगवार ने बताया कि रात्रि के समय पंकज कुमार स्टेशन मास्टर ड्यूटी पर थे। ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत होने की सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर द्वारा दी गई थी। इस दौरान लगभग 20 मिनट के लिए मालगाड़ी रुकी उसके बाद रवाना हो गई थी। हलका दरोगा राम आशीष ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अंधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - रामपुर : एक समुदाय के लोगों ने परेशान होकर गांव से पलायन करने की दी धमकी

संबंधित समाचार