Bareilly: एक दिन होली के रंग... तीन दिन झेलिए गंदगी के संग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। होली के बाद शनिवार को नगर निगम के सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं लौटे। इस वजह से शहर भर में जहां-तहां कूड़े और गंदगी का ढेर पड़े रहे। रविवार को अवकाश है, लिहाजा अनुमान है कि शहर के लोगों को अब सोमवार को ही कूड़े और गंदगी से निजात मिल पाएगी।

शनिवार को सफाई न होने से शहर के प्रमुख मार्गों के साथ सिविल लाइंस, रामपुर बाग, डीडीपुरम, राजेंद्रनगर जैसे पॉश इलाकों में भी कचरे के ढेर जहां के तहां पड़े रहे। बृहस्पतिवार को जिस रास्ते पर रामबरात निकली थी, उस पर भी शुरू से आखिर तक कचरा नहीं उठा। चौराहों पर होलिका दहन स्थलों पर राख और अधजली लकड़ियां भी पड़ी रहने से हालात और बदतर दिखाई दिए।

बता दें कि शहर के 80 वार्डाें से कूड़ा उठाने के लिए 1200 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं। शुक्रवार को होली का अवकाश होने के कारण न डोर टू डोर कलेक्शन हुआ, न ही प्रमुख मार्गों पर कहीं झाड़ू लगी। हालांकि इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने दावा किया कि शनिवार को कुछ जगह कूड़ा उठाया गया है।

 

संबंधित समाचार