नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन जून में होगा, Gautam Adani का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रविवार को कहा कि आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन जून में किया जाएगा। इससे पहले, इसका उद्घाटन 17 अप्रैल को होना तय था। नया हवाई अड्डा- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र में दूसरी सुविधा है, जिसे (एक विशेष प्रयोजन इकाई) एनएमआईएएल द्वारा विकसित किया जा रहा है।

यह अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (सिडको) के बीच 74:26 का संयुक्त उद्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2018 में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी, जिस पर 16,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सीमित क्षमता वाले मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करना और देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “भारत के विमानन भविष्य की एक झलक! आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थल का दौरा किया — एक विश्व स्तरीय हवाई अड्डा आकार ले रहा है। इस जून में उद्घाटन के लिए तैयार, यह कनेक्टिविटी और वृद्धि को फिर से परिभाषित करेगा। भारत के लिए एक सच्चा उपहार!”

ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान ने शांति के हर प्रयास का जवाब शत्रुता और विश्वासघात से दिया', पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी 

संबंधित समाचार