Stock Market: बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, पांच दिनों की गिरावट थमी

Stock Market: बैंक शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा, पांच दिनों की गिरावट थमी

मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के साथ ही इंडसइंड बैंक और अन्य वित्तीय कंपनियों में खरीदारी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी लौटी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 363.67 अंक चढ़कर 74,192.58 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही बाजार में पांच दिनों की गिरावट थम गई। एनएसई निफ्टी 115.3 अंक चढ़कर 22,512.50 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक में करीब पांच फीसदी की तेजी आई। रिजर्व बैंक ने शनिवार को ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है। बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। 

दूसरी ओर नेस्ले, एचसीएल टेक, एसबीआई, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में गिरावट हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 792.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। होली के अवसर पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत बढ़कर 71.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।  

 

ताजा समाचार

लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान
एक्शन में योगी सरकार: UP से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का सिलसिला शुरू, जानिए पाकिस्तान के कितने नागरिक हैं मौजूद?
कानपुर के जाजमऊ में टेनरी में लगी आग: घटना से मचा हड़कंप, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान