लखीमपुर खीरी: तमंचे की बट से व्यापारी पर हमला, लहूलुहान होकर गिरा, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी के नकहा बाजार में एक युवक दुकान में घुस गया और व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में व्यापारी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जब आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे तो आरोपी तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने लगा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दुकान में घुसकर किया हमला, व्यापारी का सिर फटा
थाना खीरी के गांव रौलिया निवासी दिवेश राज ने बताया कि उसकी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान नकहा बाजार में है। रविवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था। शाम करीब 8:00 बजे मोहित लाला निवासी अशोगापुर दुकान पर आ धमका और तमंचा निकालकर तान दिया। इसके बाद वह जातिसूचक गालियां देने लगा। जब दिवेश ने गाली देने से मना किया, तो आरोपी ने उसके सिर पर तमंचे की बट से कई वार कर दिए। इससे दिवेश का सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
आरोपी ने तमंचा लहराकर फैलाई दहशत, बाजार में हड़कंप
हमले के बाद बाजार में दहशत फैल गई। जब आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने तमंचा लहराकर डराने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। सूचना मिलते ही नकहा चौकी पुलिस और घायल के परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को सीएचसी नकहा में भर्ती कराया गया।
पुरानी कहासुनी से था नाराज, पुलिस जांच में जुटी
घायल दिवेश राज का कहना है कि आरोपी की ससुराल उसकी ग्राम पंचायत के मजरा टांडा में है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिससे आरोपी नाराज था। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि घायल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करेगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
