IPL 2025: मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने की मुलाकात, आईपीएल से पहले सीएम ने खिलाड़ियों से कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ कप्तान ऋषभ पंत, मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच सहित विजय दहिया और कई अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एलएसजी टीम को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एलएसजी की जर्सी का अनावरण भी किया। इस दौरान एलएसजी टीम प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह टीम प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपने खेल कौशल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज खेल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें:-UP IPS Transfer: योगी सरकार ने किए 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

संबंधित समाचार