साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट की घटनाओ पर लगेगी लगाम, मेटा और DoT का अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। WhatsApp पर बढ़ रहे फर्जी कॉल को लेकर दूरसंचार विभाग और मेटा की मैसेजिंग कंपनी WhatsApp ने इसके खिलाफ अब एक नए अभियान की शुरुआत किया है। साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और साइबर बुलिंग के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार और कंपनी की ओर से ये फैसला लिया गया है। इन मामलो के बढ़ने से लोगो को आर्थिक और मानसिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है। पिछले कई सालो में ये मामले बढ़े है। देश में आम लोगो को इसके नुकसान से बचने के लिए 'Scam se Bacho' नाम से एक अभियान की शुरआत की है। 


आधिकारिक बयान- लोगो को करना होगा जागरूक 

डॉट यानि दूरसंचार मंत्रालय ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में ये बताया है कि लोगो को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करना होगा। लोगो को फर्जी कॉल और मैसेज की पहचान कर उनसे बचने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इससे लोग आसानी से स्कैमर्स के आने वाले फ्रॉड कॉल्स, मैसेज की पहचान खुद कर सकेंगे। और इससे होने वाले खतरे से भी निमट पाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए शामिल 

वहीं आपको बता दें कि इस अभियान कि शुरुआत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस दौरान उन्होंने कहा ' जैसे जैसे भारत डिजिटल ट्रांसफॉमशन की ओर बढ़ रहा है, हमारे लिए हमारे लोगो की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। मेटा के साथ हमारी इसी का एक उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि लोगो से धोखाधड़ी वाले कॉल्स मैसेज और साइबर फ्रॉड से बचाने की एक मुहिम है। वाट्सऐप आज हर कोई इस्तेमाल करता है। और हम इसके जरिये बड़ी संख्या में लोगो तक पहुंच सकते है। ये सुनिश्चित कर सकते है कि हमारा डिजिटल इकोसिस्टम सुरक्षित और मजबूत बना रहे।'

Scam Se Bacho अभियान को लोगो तक पहुंचाएगा DOT

Scam Se Bacho अभियान से दूरसंचार विभाग और व्हाट्सप्प मिलकर ट्रेन-द-ट्रेनर नाम से एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे। जिसमे विभाग के अधिकारी, टेलीकॉम ऑपरेटर और संचार मित्र समेत दूरसंचार फील्ड यूनिट हिस्सा लेगी। साथ ही इस आयोजन में दूरसंचार विभाग के अधिकारी और मेटा कंपनी इस योजना को और लोगो तक पहुंचने का कार्य करेंगे। जिससे फर्जी कॉल्स और फ्रॉड को समय रहते रोका जा सके। 

 

ये भी पढ़े : अपने बेधड़क बयान को लेकर चर्चा में आया GROK AI, सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी बहस जानिए