बहराइच: गौरैया बचाओ अभियान की हुई शुरूआत, डीएफओ को सौंपा बॉक्स

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। 20 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व गौरैया दिवस अभियान की शुरुआत करते हुए मंगलवार को फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट की ओर से डीएफओ कतर्नियाघाट बी शिव शंकर को एक गौरैया बॉक्स, दो की रिंग्स साथ ही मौजूद सभी स्टाफ को सेव द टाइगर संदेशक चाभी के छल्ले प्रदान किए।

डीएफओ श्री बी शिवशंकर ने कहा कि फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट के मुखिया बीडी लखमानी का पर्यावरण, गौरैया तथा कतर्नियाघाट में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के लिए प्रयास सराहनीय है। बीडी लखमानी ने कहा कि वह वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव द्वारा 20 मार्च को शुरू किए गए गौरैया बचाओ अभियान के अंतर्गत प्रति वर्ष शहर व आसपास के स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन कर हजारो स्कूली बच्चों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक व स्कूलों में लगाने के लिए गौरैया बॉक्स वितरित कर चुके हैं साथ ही गौरैया प्रेमियों को घर पर लगाने के लिए सैकड़ों गौरैया बॉक्स का वितरण कर चुके हैं। 

इस वर्ष शहर के लखनऊ सीतापुर रोड पर तेजवापुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय चैनपुरवा सेकेंड सिसई हैदर में कार्यशाला का आयोजन कर स्कूली बच्चों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को स्कूल में लगाने के लिए 05 गौरैया बॉक्स प्रदान करने के साथ ही शहर व आसपास के गौरैया प्रेमियों को गौरैया बॉक्स वितरित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-Bahraich: लेखक शरद ने बढ़ाया बहराइच का मान, PM मोदी करेंगी उनकी पुस्तक ''तमसो मा ज्योतिर्गमय" का विमोचन

 

संबंधित समाचार