चित्रकूट में पड़ोसी की हत्या करने वाले जिलाबदर हत्यारोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, एक अन्य साथी को भी गोली मारकर किया था घायल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। गाली-गलौज से मना करने पर पड़ोसी की हत्या करने के जिलाबदर रहे आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से आलाकत्ल भी बरामद किया है। 

पहाड़ी थानांतर्गत गांव कलवारा बुजुर्ग में सोमवार की शाम जिलाबदर रहे आरोपी शेषनारायण उर्फ पिंटू मिश्रा पुत्र गिरीश कुमार उर्फ मुन्ना ने शिवचरन बाजपेयी और लक्ष्मीनारायण तिवारी उर्फ बालजी को तमंचे से गोली मार दी थी। शिवचरन की मौत हो गई थी और बालजी गंभीर हालत में प्रयागराज में भर्ती है। इस संबंध में मृतक के बेटे विपिन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

उसका कहना था कि शाम को पिता के साथ मां रेखा देवी, मामा अखिलेश और वह घर के दरवाजे पर बैठे थे कि शेषनारायण वहां आकर गालीगलौज करने लगा। इससे गुस्साए आरोपी ने कमर में खुंसे तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद बालजी पर भी गोलियां दाग दीं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह ने पिपरोंदर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। 

उसके पास से आलाकत्ल तमंचा और कारतूस के साथ कटी हुई लाठी, जिसके एक सिरे पर नुकीली धारदार चेनरिंग लगी है, बरामद की गई। पुलिस टीम में अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, एसआई जंगबहादुर सिंह, अरमान आलम, अभिनव प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र पाल सिंह, कांस्टेबिल दीपक सिंह, सचिन कुमार, आनंद प्रताप सिंह और शरद कुमार सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- औरैया में शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही करवा रहे बच्चों का भविष्य चौपट; मजदूरी करते नौनिहालों का Video वायरल

संबंधित समाचार