Chitrakoot: शराब पीने के बाद झगड़े में दोस्त को उतारा था मौत के घाट, हत्यारोपी को फांसी देने की मांग, परिजनों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, मानिकपुर, अमृत विचार। दोस्त के हत्यारोपी पर उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने, फांसी देने और मुआवजे के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह मानिकपुर-सतना मार्ग पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया। इनकी मांग थी कि आरोपी पह हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जाए और मुआवजा दिया जाए। उप जिलाधिकारी ने इनको कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर लगभग आधे घंटे बाद जाम खुला। 

गौरतलब है कि मारकुंडी थानाक्षेत्र के जारोमाफी गांव में होली की शाम शंकर प्रजापति (28) पुत्र बुद्धूलाल को कुल्हाड़ी से लहूलुहान कर दिया  गया था। परिजन उसे इलाज के लिए जबलपुर ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने उसी के पड़ोसी रामप्रसाद उर्फ परसादी कोल पर हत्या का आरोप लगाया था। 

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने उसे मानिकपुर-सतना मुख्य मार्ग पर रख कर मुआवजे,  मृतक की पत्नी को नौकरी व हत्यारे को फांसी की सजा की मांग को लेकर जाम लगा दिया। आधे घंटे बाद एसडीएम जसीम अहमद के समझाने पर जाम हटाया गया। मृतक की पत्नी मीरा ने बताया कि होली खेलने वाले दिन शुक्रवार की शाम उसका पति शंकर घर के बाहर बैठा था। 

इसी दौरान पड़ोसी राम प्रसाद उर्फ़ परशादी कोल आया और उसे लेकर चला गया। बताया जाता है कि दोनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद रामप्रसाद ने कुल्हाड़ी से वार कर शंकर को घायल कर दिया था। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। 

मारकुंडी थाना प्रभारी शिवअवतार ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि धाराओं के संबंध में परिजनों को गलतफहमी थी। आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने GSVSS PGI का किया निरीक्षण; ओपीडी, काउंटर, दवा वितरण को देखा...

संबंधित समाचार