बदायूं: दो बच्चों के पिता ने रचाई शादी, पहली पत्नी को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विजय नगला, अमृत विचार : दो बच्चों का पिता होने के बाद भी एक युवक दूसरी महिला से शादी करके उसे घर ले आया। पत्नी ने विरोध किया तो पति ने पत्नी से मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है।

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव अंबियापुर निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी शादी अंबियापुर निवासी अनूप पुत्र पान सिंह के साथ हुई थी। उनका साढ़े साल साल का बेटा सार्थक और ढाई साल का बेटा जयसन है। अनूप मजदूरी करने बाहर गए थे। वह घर पर आए तो एक महिला साथ में थी।

महिला ने उसके बारे में पूछा तो अनूप ने उसे अपनी दूसरी पत्नी बताया। महिला का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो पति, सास-ससुर, देव, ननद, चचिया ससुर उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल रहे हैं। शिकायत करने पर मायके से भाभीव आईं। ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुरालीजनों ने भाभी के साथ भी मारपीट की। महिला को उसके दोनों बेटों समेत घर से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें-  बदायूं: ठगी का शिकार युवक, विदेश नौकरी के नाम पर 84 हजार रुपये गंवाए

संबंधित समाचार