डेढ़ माह बाद पुलिस में दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह पूर्व टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक परिवार अपना घर बंद करके प्रयागराज में महाकुंभ नहाने गया था। चोरों ने इसका फायदा उठाया और घर खंगाल दिया। पुलिस को अब मामले में तहरीर मिली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बालाजी विहार, जीतपुर नेगी निवासी चंदन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ बीती 27 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए गए थे। करीब चार दिन बाद 31 जनवरी को वह घर वापस आए।

यहां आकर देखा कि घर के गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। अंदर जाकर देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था। घर के अंदर लॉकर से 3.5 तोला और 2.75 लाख नगदी गायब थी। चोरी हुए सोने का बाजार मूल्य करीब 4.5 लाख रुपये है। वह समझ गए कि घर के अंदर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। घटना की भनक पड़ोसियों को भी नहीं लगी थी। पीड़ित ने परिवार ने अब जाकर पुलिस में चोरी की घटना की जानकारी दी है। पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के बाद अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। 

घर के अंदर खड़ी स्कूटी चोरी
हल्द्वानी। भगवानपुर तल्ला में घर के अंदर बरामदे में खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। प्रगतिशील कॉलोनी भगवानपुर तल्ला निवासी हरभजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की रात लगभग 11:52 बजे चोरी की वारदात हुई है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। दावा है कि शीघ्र ही चोरी को स्कूटी के साथ पकड़ लिया जाएगा। 

संबंधित समाचार