Hardoi News : शराब के नशे में धुत युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, मूक दर्शक बनी रही भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Hardoi, Amrit Vichar : जिले के हरियावां थानाक्षेत्र में गुरुवार शाम शराब के नशे में दो युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक दूसरे शख्स की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच चौराहे पर मारपीट होता देख राहगीरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज हमलावर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। 

हरियावां इंस्पेक्टर बालेंद्र  मिश्रा के मुताबिक, क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव और प्रखर मिश्र एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। नशेबाजी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी। चंद मिनट में नोंकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई। आवेश में आकर प्रखर लाठी लेकर आ गया और जितेंद्र पर अचानक से हमला कर दिया। लाठी के वार से जितेंद्र लड़खड़ाता हुआ गिर पड़ा। इसके बाद प्रखर उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगा। सड़क पर मारपीट होता देख लोगों का हुजूम जमा हो गया, लेकिन किसी ने भी दोनों को अलग करने की जहमत नहीं की। लगातार लाठियों से वार से जितेंद्र लहूलुहान हो गया। वह प्रखर से मिन्नत करता रहा। बावजूद इसके हमलावर उसे पीटता रहा। बेसुध होने के बाद भी प्रखर उस पर लाठियां बरसाता रहा। इस बीच लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर  बालेंद्र  मिश्रा ने बताया कि इस घटना के बाद से लोग खौफजदा है। वहीं, फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से एकत्र किए गए साक्ष्यों को लैब में भेज दिया है।

अपने पिता के ऊपर भी कर चुका था हमला प्रखर

जांच में पता चला कि प्रखर शराब का लती है। कुछ दिन पहले ही पिता नीरज ने उसे नशा करने के लिए रोका था तब आरोपित ने पिता से भी मारपीट की थी। उसके पिता का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जितेंद्र सैलून संचालक है। शराब पीने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा होता था। जिस वजह से पत्नी उसे छोड़कर मायके में रहने लगी है।

 

संबंधित समाचार