Sambhal News: हैवान बना पति, पत्नी को चूल्हे की आग में धकेला...रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल/गुन्नौर/अमृत विचार। मारपीट के दौरान हैवान बने पति ने पत्नी को चूल्हे की धधकती आग में धकेल दिया, जिससे वह झुलस गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदराबाद निवासी जयवीर की पुत्री ओमवती ने बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले जुनावई थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर निवासी सुनील पुत्र कल्यान के साथ हुई थी। उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। आरोप है कि पति सुनील, सास जशोदा व ससुर कल्यान काफी समय से उत्पीडन कर रहे थे। नौ मार्च को सुबह तीनों ने ओमवती को बेरहमी से पीटा। इस दौरान दरिंदगी की हद पार करते हुए पति सुनील ने उसे चूल्हे की धधकती आग में झोंक दिया जिससे ओमवती का दायां पैर झुलस गया।

13 मार्च को ओमवती का भाई होली पर गया तो उसे पूरी घटना का पता चला। बहन की हालत देख भाई उसे बच्चों सहित हैदराबाद ले आया। इसके बाद ओमवती का पिता और भाई उसकी गाय लेने विलासपुर गये तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Sambhal : ससुराल वालों को जाति बताने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार