कार के ब्रेक फेल, पूर्व विधायक कपकोट की माता समेत 5 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

कालाढूंगी, अमृत विचार।  नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रही एक कार के कालाढूंगी से ठीक 3 किमी पहले ब्रेक फेल हो गए। चालक ने कार को पेड़ पर टकरा कर रोकने का प्रयास किया। जिस कारण कार जंगल के अंदर घुसकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। कार में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण के परिवार के सदस्य सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसओ पंकज जोशी ने बताया कि नैनीताल रोड पर लाल मिट्टी के पास कार दुर्घटना की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को राहगीरों ने कार से निकल कर सीएचसी पहुंचाया। घायलों में कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की माता भागीरथी देवी(70) , भाई शैलेन्द्र फर्स्वाण(40), महेंद्र फर्स्वाण(38), बहन मीनाक्षी(46) पत्नी प्रकाश वर्मा, भांजा गौतम निवासीगण बड़ौत गरुड़ जिला बागेश्वर शामिल हैं। एसओ ने बताया कि गंभीर घायल शैलेन्द्र, महेंद्र और मीनाक्षी को उपचार के बाद हल्द्वानी के निजी अस्पताल भेजा गया। कार को पूर्व विधायक के भाई शैलेन्द्र चला रहे थे। 

संबंधित समाचार