Ayodhya News : दरवाजा तोड़ घर में घुसे बदमाश, दंपति को पीटा, की हवाई फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

तमंचे के बट से युवक के सिर पर वार कर किया लहूलुहान

Ayodhya, Amrit Vichar: कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित बड़ी नहर निवासी पूर्व प्रधान केशव के पुत्र संतोष यादव के घर गुरुवार की देर रात सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने संतोष के सिर पर तमंचे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। पति को पिटता देख छुड़ाने पहुंची महिला को भी बदमाशों ने पीटा और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पीड़ित युवक की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

संतोष कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 20/21 मार्च की रात अपने घर के कमरे में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे किसी ने अपने को कुमारगंज थाने का दरोगा बताते हुए दरवाजा खोलने की बात कही। जब तक संतोष कुछ माजरा समझ पाते तब तक घर के बाहर मौजूद लोगों ने दरवाजे को तोड़ दिया और घर में जा घुसे। घर में घुसे लोगों ने संतोष को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में जब तक उसकी पत्नी दौड़ती तब तक सशस्त्र हमलावरों ने संतोष के सिर पर तमंचे के बट से वार कर लहूलुहान कर दिया। बचाव में दौड़ी संतोष की पत्नी को मारा पीटा।

इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज भेजवाया। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोहन सिंह एवं अनमोल यादव पुत्र कुंवर बहादुर यादव निवासी मेल्थुवा धनैचा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मलिहाबाद महिला हत्याकांड : दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर पीड़िता की पैजामी से गला घोंट की थी दो भाइयों ने हत्या, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार