Barabanki News : पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध, अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, रुकवाया कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar  : मंदिर निर्माण के लिए खाली पड़ी भूमि के पास पुलिया बनाने को लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध कर दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

कोतवाली बदोसराय के ग्राम बरदरी गांव को जाने वाले सड़क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। यह पुलिया बदोसरांय से रामनगर जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे बनाई जा रही  है। शुक्रवार को दोपहर रामनगर के बजरंग दल के सहसंयोजक गोलू त्रिपाठी की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर मौके पर न्यायिक तहसीलदार अजीत कुमार जायसवाल एवं राजस्व टीम व पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

इस संबंध में बरदरी के ग्रामीण सीनू मिश्रा व हंसराज यादव ने बताया कि पुलिया का निर्माण हो जाने से गांव का गंदा पानी मंदिर की जमीन से होकर निकलेगा जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। मौके की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पुलिया निर्माण का काम रुकवा दिया। लोग निर्माण विभाग की अवर अभियंता शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। इस संबंध में तहसीलदार न्यायिक अजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिया निर्माण का कार्य रोक दिया गया है। वार्ता के आधार पर मामले का समाधान निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : दरवाजा तोड़ घर में घुसे बदमाश, दंपति को पीटा, की हवाई फायरिंग

संबंधित समाचार