मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

27 बड़े बकायेदारों की संपत्तियों को नगर निगम की टीम ने किया सील

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में मार्च के आखिरी दिनों में गृहकर व जलकर वसूली के लिए सख्ती के क्रम में सीएल गुप्ता फर्म व सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल के बैंक खाते फ्रीज कर दिए। इसके अलावा पांच बड़े बकायेदारों समेत 27 की संपत्तियों को सील कर दिया। इससे हड़कंप मच गया। टीम ने 90 लाख से अधिक की टैक्स की धनराशि भी वसूल की।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कर वसूली पर कड़ा रुख दिखाते हुए सभी बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक रूप से जारी कर उसे नगर निगम के 28 डिजिटल स्क्रीन पर फ्लैश करा दिया था। अब मार्च में बकाया न जमा करने वालों के प्रतिष्ठान सील करने के लिए टीमें कार्रवाई कर रही हैं। शुक्रवार को निगम की टीम ने 23,23,548 रुपये के बकाया में रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल और विजय नगर स्थित सीएल गुप्ता फर्म पर 34,84,167 रुपये बकाया होने के चलते इनके बैंक खाता फ्रीज कर दिए।

वहीं टीम ने पंडित नगला में सरताज मुमताज पर 4,67,638 रुपये बकाया के चलते प्रतिष्ठान सील कर दिया। साथ ही जब्बार कॉलोनी के इश्तियाक हुसैन पुत्र मुश्ताक पर 14,14,823 रुपये बकाया था इस पर उनकी संपत्ति को सील किया। प्रकाश नगर के ओमप्रकाश पुत्र रामप्रकाश के प्रतिष्ठान पर 13 लाख 720 रुपये बकाया, पंडित नगला के मनोहरदास पर 11,71,428 रुपये व रंजन गुप्ता बुद्धि विहार पर 11,43,916 रुपये बकाया के चलते प्रतिष्ठान सील कर दिया। इसके अलावा टीम ने करूला, मिलन विहार, पंडित नगला, दिल्ली रोड, कांठ रोड व रामपुर रोड पर 22 भवनों को सील कर दिया। कार्रवाई मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में हुई। उन्होंने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के अलावा 90 लाख 25 हजार 625 रुपये का गृहकर व जलकर की धनराशि टीम ने वसूल कर निगम के कोष में जमा कराई है। इस दौरान कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार, कर अधीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी, मंगल सिंह पापड़ा व राजस्व निरीक्षक व कर संग्रहकर्ता और प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: महिला रेल अधिकारी के पति ने कर ली दूसरी शादी, देवर रखता है बुरी नजर

संबंधित समाचार