पीलीभीत: डाक का हवाला देकर महिला के कराए हस्ताक्षर, IGRS पर शिकायत का फर्जी निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जमीन के विवाद के बीच आईजीआरएस पर की गई शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप एक महिला ने लगाया है। डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

शहर के मोहल्ला मोहम्मद वासिल की निवासी रामप्यारी पत्नी हरप्रसाद की ओर से डीएम को भेजे शिकायत पत्र में बताया गया कि वह निरक्षर हैं। उनके पति मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं। उनकी कृषि भूमि बबिलगवां बाहर चुंगी का एक बैनामा 28 अगस्त 2024 को कुछ लोगों ने जिम्मेदारों से साठगांठ करके निष्पादित करा दिया था। बैनामा खारिज करने के लिए एक वाद न्यायालय में दायर किया है। इसी बीच तीन मार्च को दूसरे पक्ष ने खेत पर कब्जा करने के इरादे से लोगों को इकट्ठा करके पीड़ित पर हमला कर दिया।

परिवार के सदस्यों से भी मारपीट की गई, जिसकी सूचना कोतवाली में दर्ज है। उनका कहना है कि बीस मार्च को एक अंजान व्यक्ति घर अराया और कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस से डाक आई है। ये कहकर अंगूठा लगवाया और फोटो खींचकर जाने लगा। तब पीड़िता के 12 वर्षीय पुत्र ने कागज का फोटो खींच लिया।

बाद में परिचित साक्षर व्यक्ति को कागज पढ़वाया तो पता चला कि उसके द्वारा आईजीआरएस पर की गई शिकायत का निक्षेपण फर्जी तरीके से बिना सहमति के उपनिबंधक पीलीभीत ने कर दिया है। आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए खुद की जान को खतरा बताया। ममले की रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सराफा बाजार में स्वीकृत हुई शराब की दुकान, व्यापारी परेशान, बोले- 100 मीटर दायरे में है तीन पुरातन मंदिर 

संबंधित समाचार