Kanpur: गरीब रथ में विजिलेंस छापा, चार अटेंडेंट पकड़े, बिना अधिकार पत्र के ट्रेन में दे रहे थे ड्यूटी, RPF ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भागलपुर से नई दिल्ली जा रही 22405 भागलपुर गरीबरथ में शुक्रवार विजिलेंस टीम ने छापा मारा और एसी कोचों से चार अटेडेंट को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट कानपुर को सौंपा। आरपीएफ ने चारों अटेडेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। चारों के पास से ट्रेन में अटेडेंट का काम करने का कोई अधिकार पत्र नहीं था। विजिलेंस टीम कांट्रैक्टर को दो दिन में रिपोर्ट भेजेगी।

सतर्कता निवारक टीम प्रयागराज के अनूप कुमार श्रीवास्तव और महेश प्रसाद यादव शुक्रवार को अचानक एसी कोचों का जायजा लिया तो चार अवैध अटेडेंट को पकड़ा। अधिकारपत्र मांगने पर कोई नहीं दिखा पाया। इस पर विजिलेंस टीम ने पटना के दरियापुर नौबतपुर निवासी हरि नारायण, बिहार के अद्रास थाना असरगंज निवासी रमन कुमार, तिरसिया थाना गंगा ब्रिज वैशाली के अमोद कुमार और लाल पहाड़ी थाना लखीसराय निवासी मनोज कुमार को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया। 

आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा रेलवे अफसरों के निर्देश पर अब दूसरी ट्रेनों के एसी कोचों में चलने वाले अटेडेंट को चेक कराया जाएगा। एसी कोचों में अनाधिकृत अटेडेंट के चलने का मामला सुरक्षा जुड़ा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मां की उम्र अधिक तो बच्चे को डाउन सिंड्रोम का खतरा, भारतीय बाल रोग अकादमी ने किया जागरूक

 

संबंधित समाचार