Kannauj: पुलिस के हत्थे चढ़ा एक लाख का इनामी बदमाश, इत्र कारोबारी के घर पर की थी लाखों की डकैती, महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। एस.ओ.जी. व सर्विलांस टीम ने वर्ष 2023 में मकरंदनगर में इत्र कारोबारी के घर पड़ी डकैती के मामले में वांछित चल रहे एक लाख रुपये का इनामी पारदी गैंग के अंर्तराज्यीय मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है पर यह शातिर अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर था। एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी कमल भाटी की संयुक्त टीम को खास सूचना पर बलाडा पारदी पुत्र राजन काले निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा जिला मध्यप्रदेश हाल निवासी ग्राम बंजरवाडी थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। 

22 मार्च को एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने थाना दौलताबाद जनपद औरगांबाद, महाराष्ट्र के कस्बा मिटमिटा पठान होटल के सामने मैन रोड से डकैती गैंग के मुख्य लीडर को गिरफ्तार किया। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस कार्यालय में एसपी विनोद कुमार व सीओ सदर कमलेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग लीडर ने अपने 10 अन्य साथियों के साथ 29 जून 2023 की रात कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के मकरन्दनगर में इत्र कारोबारी विमलेश तिवारी उर्फ विम्मू के घर में अज्ञात बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर सोने चांदी के जेवरात, 7 लाख 30 हजार रूपये एवं वादी की लाइसेन्सी रिवाल्वर व अन्य सामान लूट ले गये थे। 

उक्त घटना के सम्बन्ध में सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 08 जुलाई को उक्त डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया था। घटना में लूटे गये पांच लाख दो हजार छह सौ रूपये व लाइसेंसी रिवाल्वर और घटना प्रयुक्त मारूती ओमनी वैन बरामद की गयी थी। इसके बाद पुलिस ने पांच अन्य डकैतों को अलग-अलग गिरफ्तार किया था। अब एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम के साथ डकैती के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्ष कर दिया।

डकैती के सरगना पर दर्ज है कई प्रांतों में मुकदमे 

डकैती का मुख्य सरगना बलाडा पारदी पुत्र राजन काले पर जिले में ही नहीं देश के अन्य प्रांतों में भी अपराधिक मामले दर्ज है। इस पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म एक्ट व आवकारी एक्ट का मुकदमा थाना धरनावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश थाना सुन्दरगढ सिटी उड़ीसा, थाना एनटीपीसी उडीसा, थाना तालचेर उड़ीसा, थाना अनमूल उड़ीसा, थाना झारसुगडा उड़ीसा, थाना कोततवाली गुना मध्यप्रदेश, थाना जगन्नाथपुर कुन्दागा रांची, थाना तालचेर सिटी उड़ीसा, कोतवाली कन्नौज यूपी में मुकदमे दर्ज हैं।

इस टीम को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम 

एक लाख रुपये के इनामी सरगना डकैत को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक कमल भाटी, एसओजी हेड सिपाही मनोज सिंह सिंह, सुधीर कुमार, तेज प्रताप सिंह, रविन्द्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, विकास अग्रहरि, गौरव कुमार, यगन कुमार के अलावा सर्विलांस टीम के हेड सिपाही दुष्यन्त यादव, अजय सिंह, सिपाही शिवराज यादव, शुभम कुमार, दीपक, शुभम बालियान रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चार ट्रेनों पर सारा लोड, यात्रियों के लिए बना परेशानी का सबब, बसों से सफर की मजबूरी

 

संबंधित समाचार