नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। नई दिल्ली में एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यात्रियों की संख्या बढ़ने पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री तक बंद कर दी गई।

इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय किए जाने की बात कही है। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वहीं रेलवे की तरफ से कहा गया है कि आम तौर पर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम के समय अतिरिक्त भीड़ हो जाती है, लेकिन आज रविवार का दिन होने के चलते सामान्य से भीड़ कुछ ज्यादा थी, हालांकि ट्रेनों के रवाना होने से स्थिति सामान्य है।

फरवरी में हुई थी भगदड़ की घटना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने 15 फरवरी को मची भगदड़ के बाद करीब 18 लोगों की दुखद मौत हो गई थी। हादसा इतना भयावह था कि रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन पर बिखरे पड़े सामान और अवशेषों को रात भर हटाया था।

यह भी पढ़ें-विश्व टीबी दिवस कल : संक्रमित मरीजों के लिए मसीहा बना KGMU का यह युवा, 40 दिन में 72 बीमार लोगों को ले चुके हैं गोद

संबंधित समाचार