पीलीभीत: होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीसलपुर, अमृत विचार: संदिग्ध परिस्थितियों में एक होमगार्ड की मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी। सीएचसी से रेफर किए जाने पर मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में चीख पुकार मची रही।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोवल पतिपुरा के रहने वाले 42 वर्षीय सुरेंद्र गंगवार होमगार्ड थे। उनकी ड्यूटी नगर में ही यूपी 112 (बाइक) पर पायलट के तौर पर चल रही थी।  सोमवार सुबह करीब दस बजे ड्यूटी के दौरान अचानक सुरेन्द्र कुमार के पेट में तेज दर्द उठा। उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। आनन-फानन में होमगार्ड को सीएचसी लाया गया। 

प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में सुरेंद्र गंगवार की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। पुलिसकर्मियों ने भी होमगार्ड की मौत पर शोक व्यक्त किया।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: खराब फर्नीचर देकर वसूले 6.66 लाख रुपये, बदलने को कहने पर आरोपियों ने दी धमकी, 16 लोगों पर FIR दर्ज

संबंधित समाचार