Raebareli News : डलमऊ कोतवाल, सूची चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिस कर्मियों पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

उन्नाव जिले के माखी थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, पुलिस महकमे में मची खलबली

Raebareli, Amrit Vichar:  उन्नाव जिले में तैनाती के दौरान एक मामले में कोर्ट के आदेश के बाद डलमऊ कोतवाल और सूची चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा उन्नाव जिले के माखी थाने में राजस्व के मामले में कार्रवाई हुई है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

उन्नाव जनपद एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर उनकी तैनाती के दौरान जबरन निर्माण रोकवाने, रुपयों की मांग करने व पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिस पर न्यायालय ने आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
उन्नाव जिले के जुराखन खेड़ा शहर निवासी निवासी कमल किशोर ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में बताया कि वह उन्नाव के सफीपुर में चकलवंसी से संडीला रोड पर जानवर अस्पताल के पास 24 फरवरी 2021 को अपनी भूमि पर निर्माण करा रहे थे।

आरोप है कि तत्कालीन माखी थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर, दारोगा विनोद कुमार, दारोगा स्वदेश कुमार, दो आरक्षी व एक चालक उनके प्लाट पर आए और निर्माण रोकने की बात कही, जिस पर उन्होंने काम रुकवा दिया। पुलिसकर्मियों से काम रुकवाए जाने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने एसडीएम सफीपुर की ओर से निर्माण रुकवाए जाने का आदेश होने की बात कही। कोर्ट के आदेश के बाद सभी के खिलाफ उन्नाव जिले के माखी में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उधर, प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर का कहना है कि आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया था। इसके अतिरिक्त लगाए गए आरोप निराधार हैं।

यह भी पढ़ें:- Barabanki News : अप्राकृतिक दुष्कर्म में एक को 20 वर्ष कठोर कारावास

संबंधित समाचार