मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मुंबई। धारावी इलाके में सोमवार को एक ट्रक में रखे दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो जाने के बाद उसमें आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना रात नौ बजकर 50 मिनट पर उस समय हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था। पुलिस ने बताया कि वाहन के चालक को धारावी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर भीषण यातायात बाधित हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आग को 19 दमकल गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-पहले UP ‘बीमारू’ राज्य था, अब यह अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है... सीएम योगी ने जारी किया सरकार का 8 साल का रिपोर्ट कार्ड

संबंधित समाचार