ईमानदार शासक रहा औरंगजेब, आज की सरकार क्रूर : कौसर हयात खान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इंडियन मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव ने कहा, पहले मंदिरों पर बुलडोजर चलवाएं

मुरादाबाद, अमृत विचार। इंडियन मुस्लिम लीग के संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान ने जारी किए एक वीडियो में कहा है कि औरंगजेब एक ईमानदार शासक रहा है। उसने लगभग 200 से अधिक मंदिरों को जागीरें दी। पहले उन पर बुलडोजर चलाएं और उन्हें खत्म करें, तब जाकर औरंगजेब की बात करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ज्यादा क्रूर है। लंबे अर्से से मुसलमानों को टारगेट करने का प्लान चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब का मसला लाने का मतलब हैं कि किस तरह से मुसलमानों को परेशान किया जाए। किस तरह से उन पर हमले किए जाएं। इसे लेकर रोज एक नया एजेंडा तलाश किया जा रहा है। कभी मस्जिदों का एजेंडा तो कभी मस्जिदों के नीचे किसी मंदिर होने का एजेंडा तो कभी वक्फ बोर्ड का मसला लाते हैं। उनका आरोप है कि संभल में भी यही हुआ। उन लोगों ने मौका तलाशा। पहली दफा में सर्वे हुआ तो कोई मुसलमान नहीं निकलकर आए। इसके बाद रविवार रात को दोबारा सर्वे कराने के आदेश दिए गए। दूसरे सर्वे का ऑर्डर देने का मतलब ही था कि कोई बड़ी साजिश थी।

बड़ी साजिश के तहत दूसरा सर्वे कराया गया कि मुसलमान बाहर निकलें और हमें गोली चलाने का मौका मिले। ऐसा ही हुआ। नागपुर में भी ऐसा ही हुआ। मैं कहता हूं कि ये सब सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है। सरकार ऐसे लोग को बढ़ावा दे रही है। मौलाना बोले कि लोग जानते हैं कि कौन क्रूर है और कौन नहीं। बल्कि आज के शासक ज्यादा क्रूर हैं। चाहे आसाम हो, यूपी हो या फिर केंद्र हो। यह उससे ज्यादा क्रूर हैं और सिर्फ औरंगजेब को निशाना बनाने का मतलब ये लोग देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुगल कभी लुटेरे नहीं रहे। बल्कि ये अंग्रेजों से भी बड़े लुटेरे हैं। पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार में कई लाखों करोड़ रुपये व्यवसायी विदेश लेकर गए। लेकिन इनका मकसद सिर्फ मुसलमानों को निशाना बनाना है।

ये भी पढ़ें : World TB Day : समय पर करें इलाज तो टीबी की बीमारी से मिलेगा छुटकारा, जानें लक्षण

संबंधित समाचार