बदायूं में 773 बच्चों के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश, चौथे राउंड की लॉटरी प्रक्रिया पूरी
बदायूं, अमृत विचार: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत चौथे राउंड की लॉटरी डीएम निधि श्रीवास्तव ने निकाली। डीएम ने 773 बच्चों के लिए स्कूलों का चयन किया। स्कूल आवंटन के बाद बीएसए ने स्कूलों को बच्चों का प्रवेश लिए जाने का निर्देश दिया है।
निशुल्क शिक्षा के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बीते दिसंबर माह में शुरू हुई। अब तक तीन राउंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
सोमवार को चौथे चरण की प्रक्रिया में डीएम ने ई-लॉटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटन किया। 773 बच्चों के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश मिलेगा।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण में कुल 1023 ऑनलाइन आवेदन हुए थे। इनमें से 132 आवेदन निरस्त कर दिए गए।
ये भी पढ़ें- बदायूं : दुकान बंद करके घर जा रहे सराफा व्यापारी से तमंचे के बल पर 6 लाख की लूट
