राजस्व कर्मियों की मिलीभगत, वृद्धा की भूमि पर कब्जा : बहू ने संभाला मोर्चा, दर्ज कराई प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : तहसील नवाबगंज के राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से जालसाजी कर एक वृद्ध महिला की जमीन हड़प ली गई। वृद्धा की बहू ने मोर्चा संभाला और चेतावनी दी है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह सीएम आवास पर भूख हड़ताल करेगी। 

तहसील क्षेत्र के ग्राम गनौरा की निवासी कलावती पत्नी स्व बाबादीन की भूमि गाटा संख्या 129 (0.845 हे.) और गाटा संख्या 427 (0.490 हे.) कुल 1.335 हे. में से 1/5 भाग (0.267 हे.) को राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अन्य व्यक्तियों के नाम कर दिया गया। बहू शांति देवी का आरोप है कि उनकी सास ने पहले गाटा संख्या 77 (0.277 हे.) का 1/5 भाग (0.0554 हे.) राम कुमार पुत्र बसंत निवासी वजीउद्दीनपुर को बैनामा किया था। इस बैनामे की दाखिल-खारिज 18 नवंबर 2003 को तहसीलदार नवाबगंज द्वारा कर दी गई थी।

बाद में राम कुमार की मृत्यु के उपरांत उनकी संपत्ति उनके उत्तराधिकारियों वीरेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, रामावती, आकाश (नाबालिग), शोभित (8 वर्ष) और रोशनी (13 वर्ष) व संरक्षिका गीता देवी के नाम कर दी गई। आरोप है कि इन लोगों ने राजस्व कर्मियों को मोटी रकम देकर अपने बैनामे की जमीन गाटा संख्या 77 के स्थान पर गाटा संख्या 129 और 427 में दर्ज करवा ली, जो पूरी तरह फर्जी है। शांति देवी ने बताया कि जब उक्त लोग इस जमीन को बेचने की कोशिश करने लगे, तब उन्हें इस जालसाजी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार नवाबगंज से शिकायत की और भूमि की फर्जी दाखिल-खारिज को निरस्त करने और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

शिकायत के बावजूद तहसीलदार नवाबगंज ने जालसाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, न ही फर्जी दाखिल-खारिज को निरस्त किया गया। उल्टा पोर्टल पर की गई शिकायत में गलत और भ्रामक रिपोर्ट लगाकर शिकायत को दरकिनार कर दिया गया। शांति देवी ने कहा कि उनकी सास काफी वृद्ध हैं और लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा। चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द फर्जी दाखिल-खारिज निरस्त नहीं की गई और कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह सीएम आवास लखनऊ के सामने आमरण अनशन करने को मजबूर होंगी। फिलहाल पुलिस ने बहू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पेंशन के नाम पर महिला के साथ जालसाजी

असंद्रा थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ पेंशन के नाम पर जालसाजी कर ली गई। आरोप है कि एक दवा व्यवसायी ने पेंशन बनवाने के बहाने उसे धोखे से शादी के कागजों पर अंगूठा लगवा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। 

सिद्धौर कस्बे की रहने वाली गुड्डा देवी (43) पत्नी स्वर्गीय रामसूरत, अपने इलाज के लिए अक्सर देवलाल नामक दवा व्यापारी के दवाखाने पर जाती थी। महिला का कहना है कि एक दिन जब वह बीमार थी, तब देवलाल ने उसकी विधवा पेंशन बनवाने की बात कही और बाराबंकी चलने को कहा। दो दिन बाद महिला जब देवलाल के साथ बाराबंकी गई, तो वहां उससे कई जगह अंगूठे लगवाए गए और फोटो मांगे गए।

बाद में उसे पता चला कि देवलाल ने उसके जेठ सरदार, लवकुश उर्फ हरीश, राहुल और सूरज के साथ मिलकर उसकी शादी के जाली कागजात तैयार करवा लिए हैं। उसका कहना है कि वह अशिक्षित होने के कारण इस धोखाधड़ी को समझ नहीं पाई। पीड़िता ने 18 नवंबर को थाना असंद्रा, पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायती पत्र भेजा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:-Barabanki News : 78 प्रतिशत केवाईसी के साथ बाराबंकी 16वें पायदान पर,शासन के निर्देश पर होगा बचे 22 प्रतिशत पर फैसला

संबंधित समाचार