हमीरपुर में चोरों के हौसले बुलंद; नकाबपोश चोर ने एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी का किया प्रयास, Video वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। नकाबपोश चोर ने एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी करने के प्रयास किया गया है। पुलिस एनसीआर दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास कर रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तालाब रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से मंगलवार की रात नकाबपोश चोर ने छेड़छाड़ कर चोरी करने के प्रयास का किया। जिसका सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। हालांकि आरोपी चोरी की घटना में सफल नहीं हो सका है। बैंक अफसरों ने बताया कि कैश तो नहीं निकल पाया है, पर नकाबपोश ने एटीएम मशीन में लगी कुछ छोटी मशीनों को तोड़ फोड़ दिया है। 

वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने मैनेजमेंट से बातचीत की। सीओ राजेश कमल ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक्सिस बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकाल पाया। रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में हत्या के दोषी को आजीवन कारावास; शराब के नशे में दिया था घटना को अंजाम, 21 हजार का लगाया अर्थदंड

संबंधित समाचार