कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में बुधवार को महापौर प्रमिला जेके कैंसर हॉस्पिटल पहुंची। इस दौरान उन्होंने औचक निरीक्षण किया। महापौर ने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत की। इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही न करने के लिए कहा .महापौर ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही टीन शेड का निर्माण होगा.. जिससे तीमारदारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े...
